2017 की विदाई और 2018 का शानदार इस्तकबाल
2017 की विदाई और 2018 का शानदार इस्तकबाल
नए साल का आगाज और 2017 के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए शहर के तमाम होटलों, रेस्टोरेंट्स में कई पार्टियां आर्गेनाइज की गई. पुलिस भी नए साल के जश्न में हुड़दंग करने और शराब के सुरुर में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त दिखी. शहर के प्रमुख चौक चौराहों में पुलिस तैनात रही ताकी हुड़दंगियों पर लगाम लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- हाथियों के ली दो की जान,मां और बच्चे का अब तक नहीं चला पता

ये भी पढ़ें- 90 हजार शिक्षाकर्मी को अब तक नवम्बर माह का वेतन नहीं
नववर्ष मनाने के लिये युवा वर्ग होटलों, क्लबों तथा मनोरंजन गृहों में समूहों में एकत्र होते हैं, जहां वे शराब तथा अन्य मादक द्रव्यों का सेवन कर लड़ाई-झगड़ा कर सकते हैं। युवाओं द्वारा सड़कों पर तेज गति से मोटरसाइकिल तथा अन्य गाड़ियां चलाई जाती हैं, जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- 2 बच्ची, एक 2 साल की दूसरी 4 माह, दोनों को कचरे के ढेर पर छोड़ गया पिता
ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की ब्रेथ एनेलाइजर के जरिये जांच की जाए तथा जो व्यक्ति मदिरा पीकर वाहन चलाता हुआ पाया जाए, उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। पुलिस को निर्देशों में यह भी कहा गया था कि होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हों, वहां पर भी निकास बिन्दुओं पर ब्रेथ इनेलाइजर का प्रयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग कराने के निर्देश दिए थे.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



