मरवाही उपचुनाव 2020, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने मतदान दलों को दिलाई शपथ, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

मरवाही उपचुनाव 2020, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने मतदान दलों को दिलाई शपथ, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के माधवराव सप्रे शासकीय महाविद्यालय गौरैला में मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 अंतर्गत नियोजित मतदान दलों के चल रहे प्रशिक्षण कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब केस में प्रमुख संचालकों की नहीं हुई गिरफ्तारी, नमित जैन, चंपालाल ..

उन्होंने मतदान दलों को कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु सभी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करने की शपथ दिलाई। मतदान दलों ने शपथ लिया कि हम कोविड-19 महामारी के इस काल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार एवं जारी समस्त दिशा-निर्देशों तथा नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे।

पढ़ें- सीएम बघेल ने IED बम डिफ्यूज करने वाली दंतेवाड़ा की महिला कमांडो से ब…

निर्वाचन कार्य और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के दौरान मास्क का प्रयोग करेंगे। अपने सभी सहयोगियों को भी मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करेंगे।संक्रमण के इस दौर में निर्वाचन सम्बन्धी हर कार्य सुरक्षा और सतर्कता के साथ करेंगे।

पढ़ें- राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे 100 से ज्यादा लोग, कोरोना …

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर अजीत बसंत, सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, उपजिलानिर्वाचन अधिकारी डिगेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।