माशिमं ने अपलोड किया नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न बैंक, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकेगें छात्र

माशिमं ने अपलोड किया नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न बैंक, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकेगें छात्र

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न बैंक अपनी बेवसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिसके बाद विद्यार्थी अब नए पैटर्न पर आधारित 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकेंगे। इस बार दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी। इस साल दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। अगर पहली परीक्षा में कोई विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाता है तो वह 1 से 15 जुलाई तक चलने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः साल 2011-12 सत्र तक इग्नू से प्राप्त बीटेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा वैध- AICTE

माशिमं ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है। साथ ही माशिमं ने नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न बैंक भी अपलोड कर दिया है। इस बार बोर्ड परीक्षा के पेपर प्रश्न बैंक से बनाएं जाएंगे। माशिमं ने हर विषय के पूरे पाठ्यक्रम को तीन यूनिट में बांट दिया है। सभी यूनिट से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में अब दीर्घउत्तरीय प्रश्नों के बदले छोटे-छोटे प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसका उत्तर पूरे चैप्टर को ठीक से समझकर पढ़ने के बाद ही दिया जा सकता है। हर विषय में 100 अंक का प्रश्नपत्र होगा। इसमें एक, तीन या चार अंक के प्रश्न होंगे। पहले की तरह पांच, छह या दस अंक के प्रश्न नहीं होंगें।

ये भी पढ़ेंः भारत के ‘प्रख्यात संस्थान’ दूसरे देशों में भी अपने कैंपस की स्थापना…

इस बार दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। दसवीं में करीब साढ़े 10 लाख व बारहवीं में साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। जबकि हर साल करीब 19 से 20 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। कोरोना और राज्य ओपन बोर्ड की ’रुक जाना नहीं’ योजना के कारण भी विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है।