मैकेनिकल इंजीनियर से बने मास्टर, फिर IPS, IAS से तय किया CM की कुर्सी तक का सफर

मैकेनिकल इंजीनियर से बने मास्टर, फिर IPS, IAS से तय किया CM की कुर्सी तक का सफर

  •  
  • Publish Date - May 29, 2020 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। राजधानी के नारायणा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 

पढ़ें- सीएम बघेल ने अजीत जोगी के निधन को बताया अपूरणीय क्षति, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

जोगी को दिन में दो बार कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी हालत बेहद नाजुक बताई थी। उन्हें इससे पहले नौ मई को भी कार्डियक अरेस्ट की शिकायत हुई थी, जिसके बाद से रायपुर स्थित निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

पढ़ें- नहीं रहे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी

उनके निधन पर बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं।परम पिता परमेश्वर माननीय अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा।”

पढ़ें- 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गय…

ऐसा था जोगी का सफर

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्राध्यापक के रूप कैरियर की शुरूआत की। पहले आई.पी.एस. के रूप में अपनी सेवाएं दी तत्पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर रहे।  जोगी सांसद, विधायक भी रहे। एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य बना तो वे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बने।

पढ़ें- अलविदा… अजीत जोगी ने कहा था- हां, मैं सपनों का सौदागर हूं और मैं …

जोगी ने किसी जमाने में आईपीएस और आईएएस की नौकरी थी, जिसके बाद वह छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने थे। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद वह नवंबर 2000 से नवंबर 2003 तक तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे।