आगरा में घर के आगे खेल रही मासूम को मैक्स पिकअप ने रौंदा

आगरा में घर के आगे खेल रही मासूम को मैक्स पिकअप ने रौंदा

आगरा में घर के आगे खेल रही मासूम को मैक्स पिकअप ने रौंदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: July 10, 2021 4:54 pm IST

आगरा, 10 जुलाई (भाषा) आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में एक गांव में घर के सामने खेल रही डेढ़ साल बच्ची को एक वाहन कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

पुलिस ने बताया कि बरहन क्षेत्र के नगला जौहरी गांव में शनिवार सुबह सात बजे किसान प्रेम शंकर की डेढ़ वर्षीय बेटी स्वीटी घर के बाहर खेल रही थी तभी दूध लेकर जा रहे एक वाहन ने बच्ची को कुचल दिया और मौके से वाहन लेकर फरार हो गया ।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे के संबंध में अभी बच्ची के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

 ⁠

दूसरी ओर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के अन्तर्गत ग्राम शेरमउ में कथित रूप से विद्युत विभाग की लापरवाही से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी जबकि बहन बुरी तरह झुलस गयी ।

पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक जेई सहित छह कर्मचारियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है ।

पुलिस ने बताया कि मृत बच्चों की पहचान जीवन और आशु के रूप में की गयी है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में