कुंभ में जाने वाले श्रद्दालुओं से रेलवे नहीं लेगा मेला शुल्क, हर श्रेणी की टिकट पर लगता था
कुंभ में जाने वाले श्रद्दालुओं से रेलवे नहीं लेगा मेला शुल्क, हर श्रेणी की टिकट पर लगता था
पेंड्रा। रेलवे ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रिजर्वेशन या जनरल टिकट लेते समय मेला शुल्क नहीं देना पड़ेगा। पहले हर श्रेणी के कोच के लिए मेला शुल्क लिए जाने का प्रावधान था।
यह सुविधा मेले के पहले दिन से आखिरी दिन तक रहेगी। इस साल मेले को लेकर रेलवे ने भी बड़े पैमाने पर तैयारी की है। प्रयागराज पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 700 करोड़ से अधिक के 41 काम किए जा रहे है। इनमें से 29 काम पहले ही पूरे हो चुके हैं। इलाहाबाद जंक्शन पर करीब 10 हजार तीर्थयात्रियों की क्षमता वाले चार बड़े आश्रयस्थल बनाये गये हैं।
यह भी पढ़ें : गहलोत ने ली सीएम पद की शपथ, छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल बदलने पर विचार
इसके अलावा तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए अन्य इंतजाम भी किए गए हैं। रेलवे ने हर साल यहां कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं से लेने वाले मेला शुल्क पर पूरी तरह छूट दी है। इसमें इसके पहले द्वितीय श्रेणी की टिकट में प्रति तीर्थयात्री 5 रूपए, स्लीपर में 10 रूपए, एसी चेयरकार व तृतीय श्रेणी 20 रूपए, एसी प्रथम श्रेणी 40 रूपए व द्वितीय श्रेणी तीस रूपए लिये जाते थे।

Facebook



