फ्लैग मार्च निकालकर लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश

फ्लैग मार्च निकालकर लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश

  •  
  • Publish Date - April 20, 2019 / 06:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकालकर शान्ति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च की अगुवाई भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने की, फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल के अधिकारियों के आलावा, सीआरपीएफ के जवान और एसएएफ के जवान भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल का मोदी पर तंज, कहा- हम ‘काम’ पर वोट मांग रहे हैं, ‘धर्म जाति’ पर नहीं

फ्लैग मार्च के दौरान भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया की फ्लैग मार्च निकालने का मकसद लोगों को शांतिपूर्ण से मतदान करने का संदेश है। बता दे कि मध्यप्रदेश में चौथे चरण यानि 29 अप्रैल से मतदान शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय जेल में टायफाइड से कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

लोकसभा चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग जुटा हुआ है, दो चरण का मतदान हो चुका है। अभी देशभर में 5 चरणों में मतदान होना है, जिसको लेकर चुनाव आयोग की तैयारी जारी है। वहीं तीसरे के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा।