मंत्री चौबे ने कहा भाजपा में अंतर्कलह चरम पर, चंद्राकर का गुस्सा फूटना इसकी पराकाष्ठा, अंग्रेज और रावण से भी ज्यादा बुरा बर्ताव कर रही केंद्र सरकार

मंत्री चौबे ने कहा भाजपा में अंतर्कलह चरम पर, चंद्राकर का गुस्सा फूटना इसकी पराकाष्ठा, अंग्रेज और रावण से भी ज्यादा बुरा बर्ताव कर रही केंद्र सरकार

मंत्री चौबे ने कहा भाजपा में अंतर्कलह चरम पर, चंद्राकर का गुस्सा फूटना इसकी पराकाष्ठा, अंग्रेज और रावण से भी ज्यादा बुरा बर्ताव कर रही केंद्र सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 8, 2021 10:59 am IST

रायपुर। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि इन दिनों भाजपा में अंतर्कलह चरम पर है, बीते दिन पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का गुस्सा फूटना इसकी पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सालों पहले एकात्म परिसर से हुई, भाजपा के पितृ पुरुष की उपस्थिति में हुए हंगामे से हो चुकी है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी को जमकर फटकार लगाई । पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सवन्नी को खरीखोटी सुनाते हुए कहा- ‘जाओ जाकर चमचागिरी करो, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।

ये भी पढ़ें:विधायक कॉलोनी और फुंडहर के सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, कैश, जेवर सहित 1 लाख से अधिक का सामा…

 ⁠

इसके अलावा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अंग्रेज और रावण से भी ज्यादा बुरा बरताव कर रही है। उनहोंने कहा- गांधी जी के आंदोलन रोकने कभी सड़कों पर कील नहीं लगाई गई, रावण ने भी कभी रामजी की सेना को रोकने कभी कील नहीं लगाई लेेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसी सरकार केंद्र में है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने तिओक विधानसभा में बूथ ट्रेनिंग संकल्प शिविर का किया शु…

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के मद्देनजर बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बने गाजीपुर बॉर्डर से गुरुवार को एक चौंकाने वाली खबर आई थी, दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कई किस्म की बैरिकेडिंग की थी, जिसमें सड़क पर कीलें लगाना भी शामिल था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com