शपथ लेने के बाद बोले मंत्री गोविंद राजपूत, सरकार के ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ बनाने के सपने को साकार करने करेंगे प्रयास
शपथ लेने के बाद बोले मंत्री गोविंद राजपूत, सरकार के ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ बनाने के सपने को साकार करने करेंगे प्रयास
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ है, दो नए मंत्रियों ने शपथ ली है, पूर्व में शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को फिर से मंत्री बनाया गया है। वहीं शपथ लेने के बाद मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि वे सरकार के ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ बनाने के सपने को साकार करने का प्रयास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री द्वार जो भी जिम्मेदारी जाएगी उसका निर्वहन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी, मोबाइल व्यापारी से की थी दो ला…
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी नया खाका तैयार करना है। वहीं विपक्ष के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही सिर्फ आरोप लगाना है। बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत इसके पहले परिवहन मंत्री थे अब उन्हे कौन सा विभाग सौंपा जाएगा इस समय आने पर ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- अजब है- …
दो साल में तीसरा बार मंत्री पद की शपथ लेने के सवाल पर गोविंद सिंह कहा, ’’मंत्री पद की शपथ ले रहा हूं, जिम्मेदारी बड़ी है। ढाई साल में सीखने को मिला है और अच्छे से अपने विभाग में काम कर सकूं, एक अच्छे मंत्री के रूप में जो अपेक्षा और उम्मीद सरकार ने मुझसे लगाई उन अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं बस यही चाहता हूं।’’

Facebook



