मंत्री सज्जन सिंह ने कहा- 6 महीने में बनाई गई 1300 किलोमीटर की सड़के

मंत्री सज्जन सिंह ने कहा- 6 महीने में बनाई गई 1300 किलोमीटर की सड़के

  •  
  • Publish Date - June 20, 2019 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह ने कहा है कि पिछले 6 महीने के भीतर प्रदेश में 602 करोड़ रूपए खर्चकर 1300 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन और 1550 सड़कों का नवीनीकरण कराया जा चुका है। इसके साथ ही इन 6 महीनों में 186 करोड़ की लागत के 27 पुलों का निर्माण भी कराया गया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में मौत मामला, जनसंपर्क मंत्री पहुंचे पीड़ित परिवार के घर, कहा- आरोपी पुलिसकर्मियों पर की जाएगी FI

बता दे कि भोपाल-इन्दौर एक्सप्रेस-वे फोरलेन सड़क को सिक्स लेन में परिवर्तित किए जाने के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। परियोजना की लंबाई 142.63 किलोमीटर है। प्रदेश में सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए अगले 5 सालों में आरओबी और फ्लाई ओवर्स के निर्माण की कार्य-योजना तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें: शिवम के परिजन से पूर्व सीएम ने की मुलाकात, CBI जांच की मांग, विरोध में 

इसमें 200 करोड़ की लागत से 400 बड़े और मध्यम पुल, और 1600 करोड़ के 55 आरओबी और 1940 करोड़ के 17 फ्लाई ओवर्स शामिल बनाए जाएंगे। लिहाजा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अन्तर्गत 1638 किलोमीटर सड़कों के लिये 3595 करोड़ के कार्यों की निविदाएं स्वीकृत की गई हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qd0YEVyTHhg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>