विश्वास सारंग ने कहा ‘गांधी का सरनेम चुराकर नेहरू परिवार ने की 70 साल राजनीति’, अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के मंत्री

विश्वास सारंग ने कहा 'गांधी का सरनेम चुराकर नेहरू परिवार ने की 70 साल राजनीति', अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के मंत्री

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस के अंदरूनी कलह पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा हम तो पहले से कहते आए हैं कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, जिस गांधी का सरनेम को चुराकर नेहरू परिवार ने देश में 70 साल तक राजनीति की उसी गांधी के विचारों को तिलांजलि देने का काम कांग्रेस के नेता करते आए हैं। 

ये भी पढ़ें: रेलवे के डिप्टी CTI पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, बीते 5 माह से ड्यूटी से गायब है आरोपी

इसके साथ ही सांरग ने कटाक्ष किया है कि केवल टोपी पहन लेने से और सरनेम गांधी का लगा लेने से गांधीगिरी नहीं होगी। वहीं मंत्री सारंग ने दल-बदल कर कांग्रेस में पहुंचे पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया को लेकर मचे बवाल पर चुटकी ली है। 

ये भी पढ़ें: पंचकल्याणक कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया ने जैन मुनि का लिया आशीर्वा…

आपको बता दें कि विश्वास सांरग अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए थे.. इस दौरान उन्होनें ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की बैठक ली है। जयारोग्य अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री सारंग भड़क उठे, यहां उन्होंने कॉर्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया, मंत्री विश्वास सारंग ने अटेंडर्स और मरीज से बात की है। 

ये भी पढ़ें: MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2019: हाईकोर्ट ने 15 मार्च के पहले सुनवाई क…