मिर्जापुर : विव‍ाहिता की हत्‍या मामले में पति गिरफ्तार

मिर्जापुर : विव‍ाहिता की हत्‍या मामले में पति गिरफ्तार

मिर्जापुर : विव‍ाहिता की हत्‍या मामले में पति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: January 30, 2021 12:37 pm IST

मिर्जापुर (उप्र) 30 जनवरी (भाषा) जिले के शहर कोतवाली इलाके में पुलिस ने एक विवाहिता की हत्‍या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपी पति वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के धवकलगंज निवासी कमलेश सोनकर को शुक्रवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सोनकर गोरखा रेजीमेंट (वाराणसी) में हवलदार है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार 28/ 29 जनवरी की दरमियानी रात को थाना कोतवाली (शहर) क्षेत्र के ग्राम सारीपुर में सितारा देवी (26) की हत्‍या कर दी गई थी।

सितारा देवी सारीपुर स्थित अपने मायके में रहती थी और उसका विवाह वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के धवकलगंज निवासी कमलेश सोनकर के साथ हुआ था।

आरोप के अनुसार कमलेश सोनकर छुट्टी पर अपने ससुराल आया था और उसने पत्‍नी के गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्‍या कर दी।

इस मामले में सितारा के भाई की तहरीर पर शहर कोतवाली में हत्‍या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने सोनकर को गिरफ़्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त चाकू भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी कमलेश सोनकर ने पूछताछ में पत्‍नी से आपसी मनमुटाव के चलते हत्‍या करने की बात कथित तौर पर स्‍वीकार की है।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में