लोकसभा टीवी की वेबसाइट पर गौरीशंकर चंडीगढ़ के स्पीकर, छत्तीसगढ़ विधानसभा की डिटेल नहीं
लोकसभा टीवी की वेबसाइट पर गौरीशंकर चंडीगढ़ के स्पीकर, छत्तीसगढ़ विधानसभा की डिटेल नहीं
रायपुर। 2013 में भाजपा की टिकट पर कसडोल से विधायक चुने गए गौरीशंकर अग्रवाल भले ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हों, लेकिन लोकसभा टीवी की वेबसाइट उन्हें केंद्रशासित चंडीगढ़ का स्पीकर बता रही है।

दिलचस्प बात यह है कि लोकसभा टीवी की वेबसाइट पर राज्य और उनके विधानसभा अध्यक्षों की सूची में छत्तीसगढ़ राज्य का तो उल्लेख है, लेकिन उसके विधानसभा अध्यक्ष की कोई जानकारी नहीं है। अगर चंडीगढ़ के स्पीकर बताए जा रहे गौरीशंकर अग्रवाल के प्रोफाइल पर क्लिक कर अंदर जाया जाए तब यह उल्लेख मिलता है कि गौरीशंकर अग्रवाल 06.01.2014 को चुने गए और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बने।

यह भी पढ़ें : मोदी ने की तलचर खाद प्लांट के पुनरुद्धार कार्य की शुरुआत, झारसुगुड़ा एयरपोर्ट का उद्घाटन भी
आमतौर पर लोकसभा टीवी जैसी संस्था की वेबसाइट पर इस तरह के त्रुटिपूर्व तथ्यों की अपेक्षा नहीं की जाती। ऐसे में अगर ऐसेत्रुटिपूर्ण तथ्य प्रदर्शित किए जाएं तो लोगों तक भ्रामक जानकारी ही पहुंचेगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



