विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय जन जातीय मंत्री को लिखा पत्र, एकलव्य विद्यालयों में भर्ती की तिथि बढ़ाने और मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की मांग | MLA Kamro wrote a letter to the Chief Minister and the Union Tribal Minister

विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय जन जातीय मंत्री को लिखा पत्र, एकलव्य विद्यालयों में भर्ती की तिथि बढ़ाने और मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की मांग

विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय जन जातीय मंत्री को लिखा पत्र, एकलव्य विद्यालयों में भर्ती की तिथि बढ़ाने और मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 15, 2021/2:10 pm IST

मनेन्द्रगढ़। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती में आवेदन के लिए आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने इस आशय का एक पत्र केंद्रीय जन जातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को भी भेजा है, इस पत्र के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: बीड़ी के बंडल पर दिग्गज फुटबॉलर की तस्वीर, ‘मेसी बी…

आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की तिथि में वृद्धि करने एवं छत्तीसगढ़ राज्य के समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने तथा यहां के मूल निवासियों को प्राथमिकता दिए जाने का आग्रह भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने केंद्रीय मंत्री से किया है। इस संदर्भ में कमरो ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पत्र लिखा। इस विषय पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है। विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने मांग की है।

ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में निजी बैंक में लाखों की डिजिटल डकैती, बदमाश ने खुद को स्टील कारोबारी बताकर 23 लाख लूटे

वर्तमान में कोविड-19 महामारी तथा छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर वनांचल क्षेत्र सरगुजा एवं बस्तर संभाग में सुदृढ़ नेट कनेक्टिविटी (संचार) व्यवस्था नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों में निवासरत पात्रता रखने वाले बेरोजगार युवाओं तक सूचना नहीं पहुंच सकी है, जिसके कारण पात्रता रखने वाले योग्य बेरोजगार युवा आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। 

 
Flowers