मनसे के मजदूर संघ ने एमएसआरटीसी द्वारा बसें किराए पर लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी
मनसे के मजदूर संघ ने एमएसआरटीसी द्वारा बसें किराए पर लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी
ठाणे, 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) से संबंधित एक संगठन ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के बेड़े में शामिल करने के लिए निजी संचालकों से सामान्य बसें किराए पर लेने की राज्य सरकार की योजना का विरोध किया है।
निगम के बेड़े में निजी एसी बसें पहले से हैं और अब वह सामान्य बसें (गैर एसी सामान्य बसें) किराए पर लेने के बारे में विचार कर रहा है हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण राज्य परिवहन कामगार सेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिए ज्ञापन में कहा कि इस तरह का कोई भी कदम एमएसआरटीसी के कर्मचारियों के हित में नहीं होगा।
संगठन की राज्य इकाई के अध्यक्ष हरि माली ने चेतावनी दी कि यदि इस योजना पर आगे बढ़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा।
माली ने एमएसआरटीसी के कर्मचारियों की पीड़ादायक अवस्था को उजागर करते हुए कहा कि सरकार निगम को 10,000 करोड़ रूपये की वित्तीय मदद दे ताकि नई बसें खरीदी जा सकें और कर्मचारियों के वेतन में संशोधन किया जाए।
भाषा
मानसी शाहिद
शाहिद

Facebook



