भीड़ ने छेड़खानी कर रहे युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
भीड़ ने छेड़खानी कर रहे युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 19 अक्टूबर (भाषा) जिले के कृष्णापुरी इलाके में लड़की के साथ कथित रूप से छेड़खानी कर रहे युवक की पिटाई करने के बाद भीड़ ने उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लताफत अली ने ट्यूशन से अपनी मां के साथ घर लौट रही लड़की के साथ छेड़खानी की।
कोतवाली थाना के प्रभारी अनिल कापेरवान ने बताया कि यह देखकर कुछ राहगीरों ने उसे रोका और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश

Facebook



