छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर भी होंगे स्मार्ट, मोबाइल तिहार में रमन ने की घोषणा | Mobile Tihar Chhattisgarh :

छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर भी होंगे स्मार्ट, मोबाइल तिहार में रमन ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर भी होंगे स्मार्ट, मोबाइल तिहार में रमन ने की घोषणा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 3, 2018/8:51 am IST

दुर्ग। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संचार क्रांति योजना का शुक्रवार को दुर्ग जिले में शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि थर्ड जेंडर के लोगों को भी स्मार्ट फोन मिलेगा। उन्होंने जिले के 384 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री राजेश मूणत, रमशीला साहू, प्रेमप्रकाश पांडेय,संसदीय सचिव लाभचंद बाफना,जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, विधायक विद्यारतन भसीन और सांवलाराम डाहरे भी उपस्थित रहे।

बता दें कि संचार क्रांति योजना के तहत जिले के लगभग दो लाख 41 हजार से अधिक हितग्राहियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। मोबाइल तिहार में मुख्यमंत्री के हाथों शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 89 हजार से अधिक हितग्राहियों को लगभग 32 करोड़ रूपए की सामग्री और सहायता राशि का वितरण भी शुरू किया गया

यह भी पढ़ें : महिला हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल खेलने का सपना टूटा, आयरलैंड ने भारत को 3-1 से हराया

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर शिवनाथ नदी में 25 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल भी शामिल है। मोबाइल तिहार में संचार क्रांति योजना में दुर्ग जिले के नौ शहरी निकायों के 76 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार 765 हितग्राहियों को तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत 66 हजार 303 विद्यार्थियों, इस प्रकार कुल 2 लाख 41 हजार 112 हितग्राही को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।

संचार क्रांति योजना में 17 अगस्त से ग्रामीण हितग्राहियों को तथा सितम्बर माह से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत नगर निगम दुर्ग में 19 हजार 311, नगर निगम भिलाई में 36 हजार 910, नगर निगम भिलाई-चरोदा में 7 हजार 596, नगर पालिका कुम्हारी में 3 हजार 533, नगर पालिका जामुल में 3 हजार 588, नगर पालिका अहिवारा में एक हजार 974, नगर पंचायत उतई में 327, नगर पंचायत धमधा में एक हजार 404 एवं नगर पंचायत पाटन में एक हजार 374 हितग्राहियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड दुर्ग में 33 हजार 737, धमधा में 30 हजार 250 एवं पाटन में 34 हजार 778 हितग्राहियों के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के 66 हजार 330 विद्यार्थियों को भी स्मार्टफोन का वितरण होगा।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers