अधिक निगरानी और संपर्कों का पता लगाएः योगी आदित्यनाथ

अधिक निगरानी और संपर्कों का पता लगाएः योगी आदित्यनाथ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: September 27, 2020 5:53 pm IST

लखनऊ, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की संक्रमण दर को पांच फीसदी से नीचे रखने और मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को अधिक निगरानी और संपर्कों का पता लगाने के निर्देश दिए।

आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उच्च जोखिम वाले समूहों में अधिक जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ये संयुक्त प्रयास कोविड-19 की मृत्यु दर को कम रखने और संक्रमण के प्रसार को रोकने का एक मात्र रास्ता हैं।

प्रदेश सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने ये निर्देश प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए। आदित्यनाथ ने खासकर उन 16 जिलों में स्थिति की समीक्षा की जहां एक हफ्ते के अंदर 100 से ज्यादा मामले आए हैं।

उन्होंने कहा कि जांच करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। एक तिहाई जांच आरटी-पीसीआर से होनी चाहिए और शेष रैपिड एंटीजन पद्धति से।

आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में जांच में वृद्धि की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाने चाहिए और ये क्षेत्र पहले बनाए गए निषिद्ध क्षेत्रों से अधिक असरदार होंगे।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)