भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 32 प्रत्याशियों को टिकट दी गई है। इसमें गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि आकाश विजयवर्गीय को इंदौर-3 विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बता दें कि कृष्णा गौर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू हैं और गोविंदापुरा सीट से बाबूलाल गौर स्वयं टिकट चाह रहे थे। वहीं आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। तीसरी सूची के बाद बीजेपी अब तक 193 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
बता दें कि मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।