Home » Breaking News » today-live-breaking-18th-december-2025
Today Live Breaking 18th December 2025
डिंडौरी: देवरी गांव के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पानी की समस्या को लेकर किया चक्काजाम
खाली बर्तन सड़क पर रखकर किया जाम
नल-जल योजना 1 माह से बंद होने ग्रामीण नाराज
मंडला-अमरपुर मार्ग पर देवरी गांव में किया चक्काजाम
ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
प्रशासनिक टीम ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई
टीकमगढ़: बुजुर्ग ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुसाइड का किया प्रयास
मुख्य गेट पर लगी रेलिंग से किया फांसी लगाने का प्रयास
जमीन की फर्जी रजस्ट्री को लेकर भटक रहा बुजुर्ग
2 साल से जतारा न्यायालय में चल रहा मामला
परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगााने का किया प्रयास
मौके पर मौजूद पुलिस गार्ड ने बुजुर्ग को रोका
मुरैना-
दिल्ली से लौट रहे 3 लोगों के साथ बस में जहरखुरानी
नशीला पदार्थ पिलाकर की 1.50 लाख रुपये की लूट
दिल्ली से हलवाई का काम कर के लौट रहे थे तीनों
बस में बेहोशी की हालत में मिले तीनों हलवाई
सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची
तीनों हलवाइयों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
होश आने पर पीड़ितों ने बताई जहरखुरानी का घटना
इंदौर :लसुड़िया थाना इलाके में घर में मिले पति-पत्नी के शव
बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
मृतक पति का नाम कन्हैया बताया जा रहा है
15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं शव
प्रारंभिक जांच में पुलिस को मिली जानकारी, पति लकवा ग्रस्त और उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
लसूडिया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
भोपाल
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बता रहे विभाग की उपलब्धि..
मैं पहले भी नगरीय प्रशासन मंत्री था लेकिन पहले अर्बन विकास के लिए फंड बहुत अधिक नहीं था लेकिन जब से 2014 में मोदी जी की सरकार आई है तब से अर्बन विकास पर ज्यादा फोकस है क्योंकि 2047 तक भारत की आबादी अर्बन आबादी होगी....
मै जब इंदौर महापौर था तो आगामी 25 साल के हिसाब से विकास की नींव रखी थी उसी प्लानिंग के तहत इंदौर में विकास हो रहा है...
हमारा कल का शहर कैसा हो इसको लेकर हम आगे बढ़ रहे है,शहर का इकोनोमिक ग्रोथ हब शहर पर हमारा फोकस है,नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से नगरीय निकाय की सुविधाएं पहुंचे यह हमारा प्रयास है....
इसके साथ शहर हरे भरे रहे इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे है,हमने दो साल में 51 लाख पेड़ लगाए...
रायपुर,
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कैग की रिपोर्ट पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि
ये बताएं कि सरकार बनने के बाद कितना प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है ,
हमने 2023 के अंत में 10 लाख PM आवास स्वीकृति कर प्रथम किश्त का 25-25 हजार रुपए खाते में डलवा दिया था ,
इन्होंने प्रधानमंत्री आवास के नाम से सिर्फ प्रदेश की जनता से झूठ बोलने का काम किया है ,
पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास देने की मंशा सरकार की नहीं है ,
आधे घंटे के अंदर भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष को हटाए जाने पर पीसीसी दीपक बैज का बयान
SC महिला की नियुक्ति कर उसे आधे घंटे में हटा देना ये साबित करता है कि भाजपा नहीं चाहती कि कोई SC महिला आगे बढ़े ,
भाजपा ने उस महिला और उसके समाज को अपमानित किया है , इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए ,
नई दिल्ली- केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चर्चा में संघ को अनावश्यक रूप से घसीटा गया, जबकि संघ व्यक्ति निर्माण में विश्वास करता है और संघ ने देशभक्त, चरित्रवान, ईमानदार व परिश्रमी कार्यकर्ताओं की मालिका खड़ी की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, संघ के कार्यकर्ता अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि, संघ के विचार कभी भी सीमित या संकीर्ण नहीं रहे हैं और व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर लाखों कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के पवित्र कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, सरसंघचालक मोहन भागवत जी के विचारों को पढ़ें और समझें, क्योंकि हिंदू विचारधारा संकीर्ण नहीं है।
दिल्ली-
लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी पर चर्चा
शिवराज सिंह चौहान ने गिनाई होने वाले कार्य
जनता की सेवा हमारे लिए भगवान की सेवा है
गांधी जी का नाम लेने वालों ने कब गरीबी के लिए काम किया
स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय बनाने का काम मोदी जी ने किया
मोदी जी ने करोड़ों लोगों को पीने का पानी पहुंचाया
PM मुद्रा योजना, विद्युतीकरण, पीएम जनधन खाते
इन सभी ने गरीब लोगों का जीवन ही बदल दिया
बिलासपुर
BJP के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन
BJP कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेसी
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेटिंग कर रोका
केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे जमकर नारेबाजी
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
जिला कांग्रेस कमेटी कर रही विरोध प्रदर्शन
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव ने मोबाइल फोरेंसिक लैब का किया शुभारंभ
हरि झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना
14 मोबाइल फोरेंसिक लैब गाड़ियों को किया गया रवाना
सीएम डॉ मोहन यादव का गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत
सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का किया स्वागत
पुलिस अधिकारियों की सीएम डॉ मोहन यादव ले रहे बैठक
डीजीपी समेत सभी अधिकारी मौजूद
भोपाल......
मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर विभागवार उपलब्धियां बता रहे मंत्री....
लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह बताएंगे विभाग की उपलब्धि....
कुछ ही देर में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राकेश सिंह की प्रेस कांफ्रेंस.....
भोपाल
कुछ देर में phq पहुंचेंगे सीएम डॉ मोहन यादव
पुलिस हेडक्वार्टर में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के आउटकम्स पर स्टेट लेवल सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे सीएम
कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे मुख्यमंत्री
अपराध जांच को मिलेगी रफ्तार, मुख्यमंत्री 14 मोबाइल फॉरेंसिक वैन का करेंगे शुभारंभ
पुलिसिंग में तकनीक पर फोकस, राजधानी भोपाल से सीएम मोहन यादव का बड़ा कदम
इंदौर : कपड़ा व्यापारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो और आरोपी क्राइम ब्रांच ने किए गिरफ्तार
इंदौर के रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों से 1 करोड़ 69 लाख की हुई थी धोखाधड़ी
राज्य के बाहर की फर्मों के नाम पर बड़े ऑर्डर दिलाने का झांसा देकर करी थी करोड़ों की धोखाधड़ी
आरोपी मुंबई में छिपकर काट रहे थे फरारी
प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी किरीट जडेजा को मुंबई से किया जा चुका है गिरफ्तार
भोपाल....
विवादित IAS संतोष वर्मा का नया वीडियो - खुद को माई का लाल बताया .....
2016 में हम माई के लाल बने थे - आज हमे तोड़ा जा रहा है - वर्मा
अब अपने अजाक्स संगठन पर खड़े किये वर्मा ने सवाल....
IAS संतोष वर्मा बोले आज अजाक्स के बड़े बड़े लोग गैरजिम्मेदार...
जब मौका मिला तब अजाक्स के बड़े लोगो ने बहाने बनाए काम नहीं किया....
अब रिटायरमेंट के बाद आजक्स के लोग चुनाव लड़ेंगे तो उनका जवाब दे - रोड़ा बने....
हमारे साथ हमेशा बदले की भावना के साथ काम किया गया है....
रायपुर...
तिल्दा के वार्ड 15 में युवक की हत्या...
रेत के ढेर पर पड़ी मिली लाश...
लाश पर पेट सीने पर कई चोट के निशान...
चाकू से गोदकर हत्या की आशंका...
ललित यादव निवासी नेवरा के रूप में हुई पहचान...
अज्ञात हमलावर फरार...
पुलिस,के आलाधिकारी समेत क्राइम ब्रांच और FSL की टीमें मौके पर...
तिल्दा थाना इलाके का मामला...
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा ने EVM को लेकर सोशल मीडिया में खोली कांग्रेस की पोल ,
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि राजीव गांधी के कार्यकाल मे सबसे पहले EVM आया ,
और कांग्रेस इसी EVM से दो बार चुनाव जीतकर सत्ता में आई और अब हारने पर EVM को दोष दे रहे हैं .....
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा के दौरान बताया कि सबसे पहले 1989 में EVM को लेकर कानून लाया गया था
जगदलपुर-
तिरूपति जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
हादसे में एक यात्री की मौत, 6 से अधिक यात्री घायल
कोहरे की वजह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस
दुर्ग से तिरुपति दर्शन के लिए जा रहे थे सभी यात्री
सुबह 5 बजे तारागांव के पास दुर्घटना का हुई शिकार
भानपुरी थाना क्षेत्र का पूरा मामला
धार: 10 युवकों ने नाबालिग छात्र से की मारपीट
थप्पड़ और बेल्ट से पीटा, घटना का वीडियो वायरल
पीड़ित और आरोपी एक ही स्कूल के बताए जा रहे
सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल
पुलिस SC-ST एक्ट सहित कई धाराओं में मामला किया दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा ,
विधानसभा में प्रस्तुत कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा
मार्च 2023 तक के लिए कैग ने तैयार की है रिपोर्ट
रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और प्रेम नगर में नियम विरुद्ध आवंटन हुआ
71 हितग्राही ऐसे जिनकी आय तीन लाख से ज्यादा थी
फिर भी इन्हें भी योजना का लाभ दिया गया
250 हितग्राहियों के नाम पर जमीन ही नहीं थी
फिर भी उन्हें भी योजना के तहत 4.5 करोड़ का भुगतान हुआ
प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण योजना में भी समन्वय नहीं था
99 हितग्राहियों ने दोनों योजनाओं का लाभ लिया
35 हितग्राही ऐसे निकले, जो पहले से ही योजना का लाभ ले चुके थे
शायरी निकायों ने समय पर घर नहीं बनाए,
इससे 230 करोड़ का फंड ब्लॉक हुआ
ज्यादा से ज्यादा मकान महिलाओं के नाम पर देने थे
लेकिन 50% आवास ही महिलाओं के नाम पर स्वीकृत हुए
योजना की निगरानी में भी गड़बड़ी पाई गई
गलत जियो टैगिंग और दूसरे मकान का फोटो इस्तेमाल हुआ
ब्रेक
श्रम विभाग की कैग ऑडिट रिपोर्ट में भी बड़ी गड़बड़ी का खुलासा
असंगठित मजदूर के कल्याण के लिए 229 करोड़ आवंटित हुए थे
तत्कालीन सरकार सिर्फ 210 करोड़ रुपए ही कर पाई खर्च
संगठित क्षेत्र के श्रमिक के लिए करीब 45 करोड़ आवंटन हुआ
सरकार सिर्फ 21.5 करोड़ ही खर्च कर पाई
असंगठित क्षेत्र के सिर्फ 22% श्रमिको का रजिस्ट्रेशन ही कर पाई राज्य सरकार
विवाह सहायता, साइकिल वितरण, सिलाई मशीन, औजार उपकरण जैसी सहायता योजना भी लगातार नहीं चली
रायपुर में 695 साइकिल 6 वर्षों तक नहीं बाटी जा सकी थी
रायपुर: पुलिस ने गौ सेवकों को अंतिम यात्रा निकालने से रोका
गौवंश की अंतिम यात्रा निकालने के दौरान पुलिस ने रोका
गौ सेवकों ने पुलिस पर झूठा FIR करने का लगाया आरोप
पुलिस ने गौ सेवक आदेश सोनी को हिरासत में लिया
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बीते कल का बताया जा रहा वीडियो
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव का गायक वाला अंदाज
कल रात विधानसभा विशेष सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
भजन गायक के साथ भजन गाते नज़र आए सीएम डॉ मोहन यादव
राधा कृष्ण भक्ति में डूबे नज़र आए सीएम डॉ मोहन यादव
सीएम का ये अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
बिलासपुर
BJP के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन आज
कांग्रेस करेगी BJP कार्यालय का घेराव
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी करेगी विरोध प्रदर्शन
इंदौर : ऑनलाइन जॉब के नाम पर छात्रा से 1 लाख 13 हजार रुपए की हुई ठगी
आरोपी महिला ने खुद को एक कंपनी की डायरेक्टर बताकर गूगल पर ऑनलाइन ऑडिटर्स की निकाली भर्ती
छात्रा को झांसे में लेकर अलग अलग कारणों से खाते में डलवाए 1 लाख 13 हजार रुपए
छात्रा की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात महिला आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
नई दिल्ली: लोकसभा में ‘VB–G Ram G’ बिल पास हो चुका है। भारत सरकार के नए ग्रामीण रोजगार बिल, VB–G Ram G को लेकर लोकसभा में चर्चा का माहौल गरम रहा। कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बिल पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करती और पूरे देश को समान दृष्टि से देखती है। इस दौरान विपक्ष ने बिल का विरोध करते हुए नारेबाजी की, वेल में प्रवेश किया और कागज फेंके। सदन में कागज फेंके गए और नारेबाजी के कारण सदन स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा में ‘VB-जी राम जी’ बिल पर चर्चा , सुनिए क्या बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान #ShivrajSinghChouhan #VBGRAMGBill #LokSabha #Parliament #IndianPolitics @ChouhanShivraj https://t.co/3InfgZhhAY
— IBC24 News (@IBC24News) December 18, 2025
डिंडौरी: देवरी गांव के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पानी की समस्या को लेकर किया चक्काजाम
खाली बर्तन सड़क पर रखकर किया जाम
नल-जल योजना 1 माह से बंद होने ग्रामीण नाराज
मंडला-अमरपुर मार्ग पर देवरी गांव में किया चक्काजाम
ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
प्रशासनिक टीम ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई
टीकमगढ़: बुजुर्ग ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुसाइड का किया प्रयास
मुख्य गेट पर लगी रेलिंग से किया फांसी लगाने का प्रयास
जमीन की फर्जी रजस्ट्री को लेकर भटक रहा बुजुर्ग
2 साल से जतारा न्यायालय में चल रहा मामला
परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगााने का किया प्रयास
मौके पर मौजूद पुलिस गार्ड ने बुजुर्ग को रोका
मुरैना-
दिल्ली से लौट रहे 3 लोगों के साथ बस में जहरखुरानी
नशीला पदार्थ पिलाकर की 1.50 लाख रुपये की लूट
दिल्ली से हलवाई का काम कर के लौट रहे थे तीनों
बस में बेहोशी की हालत में मिले तीनों हलवाई
सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची
तीनों हलवाइयों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
होश आने पर पीड़ितों ने बताई जहरखुरानी का घटना
इंदौर :लसुड़िया थाना इलाके में घर में मिले पति-पत्नी के शव
बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
मृतक पति का नाम कन्हैया बताया जा रहा है
15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं शव
प्रारंभिक जांच में पुलिस को मिली जानकारी, पति लकवा ग्रस्त और उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
लसूडिया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
भोपाल
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बता रहे विभाग की उपलब्धि..
मैं पहले भी नगरीय प्रशासन मंत्री था लेकिन पहले अर्बन विकास के लिए फंड बहुत अधिक नहीं था लेकिन जब से 2014 में मोदी जी की सरकार आई है तब से अर्बन विकास पर ज्यादा फोकस है क्योंकि 2047 तक भारत की आबादी अर्बन आबादी होगी....
मै जब इंदौर महापौर था तो आगामी 25 साल के हिसाब से विकास की नींव रखी थी उसी प्लानिंग के तहत इंदौर में विकास हो रहा है...
हमारा कल का शहर कैसा हो इसको लेकर हम आगे बढ़ रहे है,शहर का इकोनोमिक ग्रोथ हब शहर पर हमारा फोकस है,नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से नगरीय निकाय की सुविधाएं पहुंचे यह हमारा प्रयास है....
इसके साथ शहर हरे भरे रहे इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे है,हमने दो साल में 51 लाख पेड़ लगाए...
रायपुर,
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कैग की रिपोर्ट पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि
ये बताएं कि सरकार बनने के बाद कितना प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है ,
हमने 2023 के अंत में 10 लाख PM आवास स्वीकृति कर प्रथम किश्त का 25-25 हजार रुपए खाते में डलवा दिया था ,
इन्होंने प्रधानमंत्री आवास के नाम से सिर्फ प्रदेश की जनता से झूठ बोलने का काम किया है ,
पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास देने की मंशा सरकार की नहीं है ,
आधे घंटे के अंदर भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष को हटाए जाने पर पीसीसी दीपक बैज का बयान
SC महिला की नियुक्ति कर उसे आधे घंटे में हटा देना ये साबित करता है कि भाजपा नहीं चाहती कि कोई SC महिला आगे बढ़े ,
भाजपा ने उस महिला और उसके समाज को अपमानित किया है , इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए ,
नई दिल्ली- केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चर्चा में संघ को अनावश्यक रूप से घसीटा गया, जबकि संघ व्यक्ति निर्माण में विश्वास करता है और संघ ने देशभक्त, चरित्रवान, ईमानदार व परिश्रमी कार्यकर्ताओं की मालिका खड़ी की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, संघ के कार्यकर्ता अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि, संघ के विचार कभी भी सीमित या संकीर्ण नहीं रहे हैं और व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर लाखों कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के पवित्र कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, सरसंघचालक मोहन भागवत जी के विचारों को पढ़ें और समझें, क्योंकि हिंदू विचारधारा संकीर्ण नहीं है।
दिल्ली-
लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी पर चर्चा
शिवराज सिंह चौहान ने गिनाई होने वाले कार्य
जनता की सेवा हमारे लिए भगवान की सेवा है
गांधी जी का नाम लेने वालों ने कब गरीबी के लिए काम किया
स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय बनाने का काम मोदी जी ने किया
मोदी जी ने करोड़ों लोगों को पीने का पानी पहुंचाया
PM मुद्रा योजना, विद्युतीकरण, पीएम जनधन खाते
इन सभी ने गरीब लोगों का जीवन ही बदल दिया
बिलासपुर
BJP के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन
BJP कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेसी
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेटिंग कर रोका
केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे जमकर नारेबाजी
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
जिला कांग्रेस कमेटी कर रही विरोध प्रदर्शन
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव ने मोबाइल फोरेंसिक लैब का किया शुभारंभ
हरि झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना
14 मोबाइल फोरेंसिक लैब गाड़ियों को किया गया रवाना
सीएम डॉ मोहन यादव का गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत
सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का किया स्वागत
पुलिस अधिकारियों की सीएम डॉ मोहन यादव ले रहे बैठक
डीजीपी समेत सभी अधिकारी मौजूद
भोपाल......
मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर विभागवार उपलब्धियां बता रहे मंत्री....
लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह बताएंगे विभाग की उपलब्धि....
कुछ ही देर में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राकेश सिंह की प्रेस कांफ्रेंस.....
भोपाल
कुछ देर में phq पहुंचेंगे सीएम डॉ मोहन यादव
पुलिस हेडक्वार्टर में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के आउटकम्स पर स्टेट लेवल सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे सीएम
कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे मुख्यमंत्री
अपराध जांच को मिलेगी रफ्तार, मुख्यमंत्री 14 मोबाइल फॉरेंसिक वैन का करेंगे शुभारंभ
पुलिसिंग में तकनीक पर फोकस, राजधानी भोपाल से सीएम मोहन यादव का बड़ा कदम
इंदौर : कपड़ा व्यापारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो और आरोपी क्राइम ब्रांच ने किए गिरफ्तार
इंदौर के रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों से 1 करोड़ 69 लाख की हुई थी धोखाधड़ी
राज्य के बाहर की फर्मों के नाम पर बड़े ऑर्डर दिलाने का झांसा देकर करी थी करोड़ों की धोखाधड़ी
आरोपी मुंबई में छिपकर काट रहे थे फरारी
प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी किरीट जडेजा को मुंबई से किया जा चुका है गिरफ्तार
भोपाल....
विवादित IAS संतोष वर्मा का नया वीडियो - खुद को माई का लाल बताया .....
2016 में हम माई के लाल बने थे - आज हमे तोड़ा जा रहा है - वर्मा
अब अपने अजाक्स संगठन पर खड़े किये वर्मा ने सवाल....
IAS संतोष वर्मा बोले आज अजाक्स के बड़े बड़े लोग गैरजिम्मेदार...
जब मौका मिला तब अजाक्स के बड़े लोगो ने बहाने बनाए काम नहीं किया....
अब रिटायरमेंट के बाद आजक्स के लोग चुनाव लड़ेंगे तो उनका जवाब दे - रोड़ा बने....
हमारे साथ हमेशा बदले की भावना के साथ काम किया गया है....
रायपुर...
तिल्दा के वार्ड 15 में युवक की हत्या...
रेत के ढेर पर पड़ी मिली लाश...
लाश पर पेट सीने पर कई चोट के निशान...
चाकू से गोदकर हत्या की आशंका...
ललित यादव निवासी नेवरा के रूप में हुई पहचान...
अज्ञात हमलावर फरार...
पुलिस,के आलाधिकारी समेत क्राइम ब्रांच और FSL की टीमें मौके पर...
तिल्दा थाना इलाके का मामला...
रायपुर ब्रेकिंग
भाजपा ने EVM को लेकर सोशल मीडिया में खोली कांग्रेस की पोल ,
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि राजीव गांधी के कार्यकाल मे सबसे पहले EVM आया ,
और कांग्रेस इसी EVM से दो बार चुनाव जीतकर सत्ता में आई और अब हारने पर EVM को दोष दे रहे हैं .....
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा के दौरान बताया कि सबसे पहले 1989 में EVM को लेकर कानून लाया गया था
जगदलपुर-
तिरूपति जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
हादसे में एक यात्री की मौत, 6 से अधिक यात्री घायल
कोहरे की वजह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस
दुर्ग से तिरुपति दर्शन के लिए जा रहे थे सभी यात्री
सुबह 5 बजे तारागांव के पास दुर्घटना का हुई शिकार
भानपुरी थाना क्षेत्र का पूरा मामला
धार: 10 युवकों ने नाबालिग छात्र से की मारपीट
थप्पड़ और बेल्ट से पीटा, घटना का वीडियो वायरल
पीड़ित और आरोपी एक ही स्कूल के बताए जा रहे
सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल
पुलिस SC-ST एक्ट सहित कई धाराओं में मामला किया दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा ,
विधानसभा में प्रस्तुत कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा
मार्च 2023 तक के लिए कैग ने तैयार की है रिपोर्ट
रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और प्रेम नगर में नियम विरुद्ध आवंटन हुआ
71 हितग्राही ऐसे जिनकी आय तीन लाख से ज्यादा थी
फिर भी इन्हें भी योजना का लाभ दिया गया
250 हितग्राहियों के नाम पर जमीन ही नहीं थी
फिर भी उन्हें भी योजना के तहत 4.5 करोड़ का भुगतान हुआ
प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण योजना में भी समन्वय नहीं था
99 हितग्राहियों ने दोनों योजनाओं का लाभ लिया
35 हितग्राही ऐसे निकले, जो पहले से ही योजना का लाभ ले चुके थे
शायरी निकायों ने समय पर घर नहीं बनाए,
इससे 230 करोड़ का फंड ब्लॉक हुआ
ज्यादा से ज्यादा मकान महिलाओं के नाम पर देने थे
लेकिन 50% आवास ही महिलाओं के नाम पर स्वीकृत हुए
योजना की निगरानी में भी गड़बड़ी पाई गई
गलत जियो टैगिंग और दूसरे मकान का फोटो इस्तेमाल हुआ
ब्रेक
श्रम विभाग की कैग ऑडिट रिपोर्ट में भी बड़ी गड़बड़ी का खुलासा
असंगठित मजदूर के कल्याण के लिए 229 करोड़ आवंटित हुए थे
तत्कालीन सरकार सिर्फ 210 करोड़ रुपए ही कर पाई खर्च
संगठित क्षेत्र के श्रमिक के लिए करीब 45 करोड़ आवंटन हुआ
सरकार सिर्फ 21.5 करोड़ ही खर्च कर पाई
असंगठित क्षेत्र के सिर्फ 22% श्रमिको का रजिस्ट्रेशन ही कर पाई राज्य सरकार
विवाह सहायता, साइकिल वितरण, सिलाई मशीन, औजार उपकरण जैसी सहायता योजना भी लगातार नहीं चली
रायपुर में 695 साइकिल 6 वर्षों तक नहीं बाटी जा सकी थी
रायपुर: पुलिस ने गौ सेवकों को अंतिम यात्रा निकालने से रोका
गौवंश की अंतिम यात्रा निकालने के दौरान पुलिस ने रोका
गौ सेवकों ने पुलिस पर झूठा FIR करने का लगाया आरोप
पुलिस ने गौ सेवक आदेश सोनी को हिरासत में लिया
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बीते कल का बताया जा रहा वीडियो
भोपाल
सीएम डॉ मोहन यादव का गायक वाला अंदाज
कल रात विधानसभा विशेष सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
भजन गायक के साथ भजन गाते नज़र आए सीएम डॉ मोहन यादव
राधा कृष्ण भक्ति में डूबे नज़र आए सीएम डॉ मोहन यादव
सीएम का ये अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
बिलासपुर
BJP के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन आज
कांग्रेस करेगी BJP कार्यालय का घेराव
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी करेगी विरोध प्रदर्शन
इंदौर : ऑनलाइन जॉब के नाम पर छात्रा से 1 लाख 13 हजार रुपए की हुई ठगी
आरोपी महिला ने खुद को एक कंपनी की डायरेक्टर बताकर गूगल पर ऑनलाइन ऑडिटर्स की निकाली भर्ती
छात्रा को झांसे में लेकर अलग अलग कारणों से खाते में डलवाए 1 लाख 13 हजार रुपए
छात्रा की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात महिला आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर