मप्र के शिक्षा मंत्री का दावा, बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम से बेहतर आएंगे 10वीं के रिजल्ट

मप्र के शिक्षा मंत्री का दावा, बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम से बेहतर आएंगे 10वीं के रिजल्ट

मप्र के शिक्षा मंत्री का दावा, बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम से बेहतर आएंगे 10वीं के रिजल्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 10, 2018 6:27 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं के रिजल्ट 14 मई को जारी करेगा। स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने उम्मीद जताई है कि इस साल दसवीं के परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर आएंगे। मंत्री ने बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम के जरिए रिजल्ट में सुधार होने की संभावना जताई है। 

ये भी पढ़ें- मप्र बोर्ड के नतीजे 14 मई को, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देखें रिजल्ट

10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया हैं, परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक चलीं थी। साल 2017 में दसवीं का रिजल्ट 49.86 प्रतिशत आया था। डबरा के देव कुमार मांझी ने टॉप किया था। देव कुमार ने 600 में से 587 अंक हासिल किया था। वहीं 12वीं की परीक्षा में अनुष्का जौहरी ने टॉप किया था।  शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने दावा किया है, कि प्रदेश में शिक्षा प्रणाली में काफी सुधार हुआ है। जिससे 14 मई को घोषित होने वाले परिणाम बेहद अच्छे रहेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें-काली कमाई का कुबेर निकला स्टेनो, छापे में मिली इफरात संपति

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) में परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक बार्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in. पर जारी होंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में