MP Election 2023: एमपी में उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर कमलनाथ का

MP Election 2023: एमपी में उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर कमलनाथ का करारा तंज, रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद भी उतरें तो… यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Edited By :   Modified Date:  September 26, 2023 / 11:50 AM IST, Published Date : September 26, 2023/11:45 am IST

MP Election 2023: भोपाल। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ सात सांसद 2023 के विधानसभा चुनाव में कूदने जा रहे हैं। भाजपा ने चौंकाते हुए अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने उम्मीद का आखिरी झूठा दांव खेला है।

यह भी पढ़ेंः MP Election 2023: बीजेपी की दूसरी सूची पर सुरजेवाला का शायराना तंज, ट्वीट कर सीएम चौहान को लिखी ये बात, पढ़ें पूरी ख़बर 

MP Election 2023: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि’एमपी में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है। 18.5 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराज जी विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है।’

 

यह भी पढ़ेंः Online satta: यहां खुलेआम चलता है अवैध दड़ा-सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’, सट्टेबाजों का वीडियो वायरल

बता दें कि भाजपा ने सात मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें से तीन नाम नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय तो वो हैं, जिनके नाम सीएम पद के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं।पार्टी ने तीन तीन केंद्रीय मंत्रियों के भारी भरकम पोर्टफोलियो के बावजूद उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने इसपर तंज कसते हुए कहा कि हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers