द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर ने जीएसटी को लेकर बड़ा वर्कशॉप भोपाल मे किया है…प्रदेश के मशहूर चार्टड अकाउंटेंट्स ने कारोबारियों,सीए स्टूडेंट्स समेत तमाम तबके के लोगों का जीएसटी को लेकर भ्रम दूर किया…इस वर्कशॉप मे खासतौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया मौजूद रहे…जयंत मलैया ने जीएसटी को लेकर अपना अनुभव बताते हुए कहा कि 30 जून को कई प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने खाद पर जब मोदी सरकार और जीएसटी काउंसिल को सलाह दी कि खाद पर टैक्स ज्यादा है तभी तीन घंटों के अंदर उस टैक्स को घटा दिया गया…जयंत मलैया ने व्यापारियों से अपील की कि वो नये जीएसटी के साथ देश को आगे बढ़ाने मे मदद करें…व्यापारियों को जिस भी वस्तु पर टैक्स ज्यादा लगेगा वो राय दें हर महीने जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक मे उसको उठाया जाएगा…जरुरत पड़ी तो टैक्स कम भी किया जा सकता है।