ग्वालियर में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, बाढ़ में बह गए कई वाहन ..देखें वीडियो
ग्वालियर में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, बाढ़ में बह गए कई वाहन ..देखें वीडियो
ग्वालियर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। ग्वालियर के तारगंज इलाके स्थित उफनते नाले की चपेट में आकर पास खड़े कई बड़े वाहन बाढ़ में बह गए। तारगंज स्थित नाला शहर के बीचो बीच स्थित है। नाले के आमने सामने कई बिल्डिग्स के साथ दुकानें स्थित है।
पढ़ें- 50 साल पहले हुए एयर क्रैश में लापता जवान का शव सलामत मिला
भारी बारिश होने की स्थिति में नाला उफान पर आ जाता है। लगातार हो रही बारिश के चलते नाला उफान पर है। बाढ़ का ये पानी दुकानों के सामने खड़ी वाहनों को भी अपने साथ बहा ले गया।
पढ़ें- राजधानी रायपुर और बस्तर सहित कई इलाकों में भारी बारिश, उफान पर शबरी और इंद्रावती नदी
आपको बतादें मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले स्थल में जलभराव होने की स्थिति में बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। जलभराव होने के बार कई गंभीर बीमारियों के बढ़ने का खतरा बन गया है। छत्तीसगढ़ में भी रूक-रूककर तेज बारिश से कई नदियां उफान पर हैं। सबरी और इंद्रावती नदियां यहां खतरे के निशान से उपर बह रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



