मप्र: टीकाकरण दल पर ग्रामीणों ने किया हमला
मप्र: टीकाकरण दल पर ग्रामीणों ने किया हमला
उज्जैन, 24 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के लिये एक गांव में पहुंचे स्वाथ्यकर्मियों के दल पर कुछ ग्रामीणों ने सोमवार को कथित तौर पर हमला कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश भूरिया ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें उज्जैन जिले की उन्हेल तहसील के मालीखेड़ी गांव में कुछ लोग हंगामा करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के दल के सदस्यों को वहां से भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भूरिया ने कहा कि टीकाकरण दल ने इससे पहले भी गांव का दौरा किया था जबकि गांव के लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिये तैयार नहीं थे।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह टीकाकरण दल फिर गांव पहुंचा और लोगों को टीका लगवाने के लिये समझाने की कोशिश की जिसपर कुछ ग्रामीणों ने दल में शामिल पंचायत की महिला पदाधिकारी के पति पर कथित तौर पर हमला कर दिया।
एएसपी ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं दिमो नोमान
नोमान

Facebook



