चेकिंग के दौरान कार ने ASI को कुचला, आधा किलोमीटर घसीटता रहा कार चालक | MP News:

चेकिंग के दौरान कार ने ASI को कुचला, आधा किलोमीटर घसीटता रहा कार चालक

चेकिंग के दौरान कार ने ASI को कुचला, आधा किलोमीटर घसीटता रहा कार चालक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : June 17, 2018/3:28 am IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में  एक तेज रफ्तार कार ने निशातपुरा थाने में पदस्थ एएसआई अमृतलाल भिलाला को टक्कर मार दी। यही नहीं, कार चालक एएसआई को करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।

ये भी पढ़ें- अटल से मिले रमन, जाना तबीयत का हाल

उनके पैर में दो फ्रैक्चर आए है। कंधा भी टूट गया है, घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे उस वक्त हुई, जब वे करोंद रोड पर बेस्टप्राइस के सामने वाहन चैकिंग कर रहे थे। गंभीर रूप से घायल एएसआई को इलाज के लिए नर्मदा ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। फरार कार चालक को पुलिस कार नंबर के आधार पर तलाश रही है।

ये भी पढ़ें- जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है जोगी की बड़ी सभा, तैयारियां शुरु

एएसआई अमृतलाल  अपनी रूटीन चेकिंगे के मुताबिक तेज गति से आ रही कार को रोकने का प्रयास किया। कार चालक ने एएसआई अमृतलाल को टक्कर मार दी। एएसआई का पैर बंपर में फंसने से वे कार के साथ घिसटते रहे।

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा, मॉडल्स और स्टार्स होती थीं प्रेजेंट

लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। करीब सात सौ मीटर आगे बने स्पीड ब्रेकर से कार उछली। और एएसआई का पैर बंपर से निकल गया। तुरंत उन्हें नर्मदा हाॅस्पिटल लाया गया। अस्पताल में भर्ती अमृतलाल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24