विदिशा में दागदार हुई 'वर्दी', अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर छेड़छाड़ का आरोप | MP Police:

विदिशा में दागदार हुई ‘वर्दी’, अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर छेड़छाड़ का आरोप

विदिशा में दागदार हुई 'वर्दी', अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर छेड़छाड़ का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : June 7, 2018/6:46 am IST

विदिशा। विदिशा के गुलाबगंज तहसील में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। तहसीलदार के आदेश पर मोबाइल की एक दुकान को तोड़ने पहुंची पुलिस पर दुकानदार की बेटी से बदसलूकी का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस की दबंगई, ऑटोचालक को पीटा फिर नेशनल प्लेयर से की मारपीट

पुलिसकर्मी पीड़ित लड़की को घसीटकर दुकान से बाहर करने की कोशिश कर रहा है, जिसकी झूमा झटकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जबकि नियमों के मुताबिक टीम को अपने साथ महिला पुलिसकर्मी को लेकर जाना चाहिए था।

ये भी पढ़ें- कार पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष, पिटाई में युवक की मौत

इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात की है, साथ ही तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने के एवज में तहसीलदार धीरज गुप्ता ने 20 हजार रुपये की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने वीडियो देखने के बाद जांच का भरोसा दिलाया है और आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24