MP Weather: एमपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने 37 जिलों के लिए जारी किया हाई अलर्ट, यहां जानें अपने जिले का हाल
Weather Update Today | Photo Credit: IBC24
MP Weather : भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भी कुछ हिस्सों में पानी गिरा। राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खेलने के बाद रात में आधे घंटे तक बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। रविवार दोपहर की स्थिति में मध्य प्रदेश में औसत रूप से 40 इंच तक बारिश हो चुकी है। मध्य प्रदेश में भले ही सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया हो। लेकिन मध्य प्रदेश में भी चार प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 4% अधिक पानी गिर चुका है।
जारी हुआ हाई अलर्ट
सोमवार को मौसम विभाग ने बैतूल, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, मंडला, हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा में माध्यम से लेकर तेज बारिश का अनुमान जताया है। जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।

Facebook



