मुंबई : राकांपा कार्यकर्ता का अपहरण कर खाई में फेंका, दो लोग गिरफ्तार
मुंबई : राकांपा कार्यकर्ता का अपहरण कर खाई में फेंका, दो लोग गिरफ्तार
मुंबई, छह नवंबर (भाषा) राकांपा के एक कार्यकर्ता का कथित रूप से अपहरण कर उसे पड़ोसी ठाणे जिले के कालवा में एक खाई में फेंकने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की 11वीं ईकाई ने बोरीवली के शिवसागर सोसायटी से मंगलवार को राकांपा कार्यकर्ता मनीष हर्षे का कथित रूप से अपहरण करने के आरोप में महेश कुटे (29) और दिनेश मेहरा (46) को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों पीड़ित को ऑटोरिक्शा में लेकर गए, उसे जबरन शराब पिलाई, उसे पिटा और बाद में खाई में फेंक दिया। हर्षे की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि हर्षे की पत्नी ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी और सीसीटीवी फुटेज से उसके अपहरण की जानकारी मिली।
भाषा अर्पणा उमा
उमा

Facebook



