हत्या का आरोपी हिरासत से फरार, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
हत्या का आरोपी हिरासत से फरार, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
सहारनपुर, 24 दिसंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के बहुचर्चित सहगल हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. एस चेन्नपा ने इस मामले में कथित लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वर्ष 2011 मे सहारनपुर की एक कालोनी में सहगल परिवार के पांच सदस्यो की नृशसं हत्या कर दी गई थी, इस हत्याकाण्ड का आरोपी जोधन सहारनपुर पुलिस के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल गया था लेकिन वह चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।
शर्मा ने बताया कि इस मामले मे लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक व दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



