छग: लाल लड़ाकों ने तोड़ी दंतेवाड़ा की खामोशी, क्षेत्र में फैली दहशत | naksali attacked in dantewada, Panic in the area

छग: लाल लड़ाकों ने तोड़ी दंतेवाड़ा की खामोशी, क्षेत्र में फैली दहशत

छग: लाल लड़ाकों ने तोड़ी दंतेवाड़ा की खामोशी, क्षेत्र में फैली दहशत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : December 30, 2017/8:18 am IST

दंतेवाड़ा में लंबी खामोशी के बाद नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है, कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तोयलंका में नक्सलियों ने 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, ये सभी गाड़ियां सड़क निर्माण में लगी हुई थी।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निकली बंपर नौकरी, जानिए पूरी खबर

बताया जा रहा है कि कल शाम 20 से 25 नक्सली यहाँ पहुँचे और मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दी, इसके बाद नक्सलियों ने एक एक कर सात गाड़ियों में आग लगा दी, इस दौरान नक्सलियों ने मजदूरों से मोबाइल भी छीन लिया था, हालांकि घटना के बाद नक्सलियों ने मजदूरों के मोबाइल वापस लौटा दिए, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

छत्तीसगढ़: नए साल की शुरूआत में बदले जा सकते है इन जिलों के एसपी

बता दे कि लखापाल से बालूद तक सड़क निर्माण कार्य बीते 2 महीनों से जारी है। माना जा रहा था कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण नक्सलियों हौसले पस्त हो गए है लेकिन इस घटना के बाद पुलिस फिर अलर्ट पर आ गई है। 

 

वेब डेस्क, IBC24