नंद कुमार चैहान ने दी बिसेन को नसीहत, किसान नेता कक्काजी पर साधा निशाना

नंद कुमार चैहान ने दी बिसेन को नसीहत, किसान नेता कक्काजी पर साधा निशाना

नंद कुमार चैहान ने दी बिसेन को नसीहत, किसान नेता कक्काजी पर साधा निशाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: June 18, 2017 7:27 am IST

 

किसान नेता शिवकुमार शर्मा पर कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष नन्द कुमार चैहान ने बिसेन को नसीहत दी है…जबलपुर पहुंचे चैहान ने कहा कि कृषि मंत्री को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए…वहीं, चैहान शिवकुमार शर्मा पर निशाना साधना नहीं भूले….उन्होंने कहा कि शिवकुमार शर्मा और कांग्रेस की सांठगाठ के चलते ही किसान आंदोलन हिंसक हुआ था…शर्मा यानि कक्का जी संघ और किसान संघ से जुड़े रहे लेकिन महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने  अलग संगठन बनाया…लेकिन कक्काजी का चेहरा बेनकाब हो गया है।

 ⁠

लेखक के बारे में