प्लाईवुड कारोबारी के 12 ठिकानों पर आयकर छापा, टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत

प्लाईवुड कारोबारी के 12 ठिकानों पर आयकर छापा, टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत

प्लाईवुड कारोबारी के 12 ठिकानों पर आयकर छापा, टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 4, 2019 9:25 am IST

इंदौर। आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लाईवुड के बड़े कारोबारी नरेश नवलानी के इंदौर भोपाल सहित 12 ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है ।बता दें कि नरेश नावलानी शिवशक्ति प्लायवुड कंपनी के मालिक है इंदौर में साईं बाग कॉलोनी स्थित निवास, रालामंडल पर फैक्ट्री ,जीएनटी मार्केट की दुकानें ऑफिस और उनके अकाउंटेंट गोलू तिवारी के घर पर भी छापा मार कार्रवाई की है ।
ये भी पढ़ें –धरमलाल कौशिक होंगे नेता प्रतिपक्ष, रमन ने बढ़ाया नाम, दिल्ली के हस्…

ज्ञात हो कि व्यापारी नवलानी के साईं बाग कॉलोनी में 3 से 4 हज़ार स्क्वेयर फीट पर तीन आलीशान बंगले हैं। करोडो कि टैक्स चोरी के चलते आईटी की टीम ने कार्रवाई की है ।ये कार्रवाई तकरीबन 2 दिन तक जारी रह सकती है। बताया जा रहा है कि नवलानी प्लायवुड के बड़े व्यापारी माने जाते हैं जिसके चलते उनपर करोड़ो रुपए की टैक्स चोरी सामने आ सकती है । फिलहाल आइटी टीम दस्तावेज खंगाल रही है ।

 ⁠

लेखक के बारे में