छिंदवाड़ा पहुंचा नर्मदा-चंबल जनकारवां, पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने नहीं सुनी जनता की आवाज
छिंदवाड़ा पहुंचा नर्मदा-चंबल जनकारवां, पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने नहीं सुनी जनता की आवाज
आईबीसी-24 की पहल नर्मदा चंबल जनकारवां लगातार मध्यप्रदेश में जनता के सरोकारों की बात कर रहा है..आज जनकारवां का 17वां दिन था और आज छिंदवाड़ा में जनचैपाल लगी। लेकिन कार्यक्रम के दौरान जिम्मेदारों का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना रहा। जनता के मुद्दे, उनकी समस्याएं सुनने के बजाय नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और जनता के मुद्दों को लेकर शुरू हुई ये सार्थक चर्चा नेताओं के हंगामे की भेंट चढ़ गई। वो जिम्मेदार नेता जिन्हें जनता ने अपने विकास के लिए चुना..लेकिन ये विकास कार्यों का श्रेय लेने की राजनीति करते रहे।

Facebook



