प्रशासन की बदइंतजामी से किसानों का लाखों बोरी अनाज बारिश की भेंट चढ़ा

प्रशासन की बदइंतजामी से किसानों का लाखों बोरी अनाज बारिश की भेंट चढ़ा

प्रशासन की बदइंतजामी से किसानों का लाखों बोरी अनाज बारिश की भेंट चढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 11, 2018 9:14 am IST

नरसिंहपुर।जिले के किसानों पर सरकार कितना ध्यान दे रही है इसका उदहारण गोटेगांव मंडी में देखने मिल रहा है। सरकारी हुक्मरानों के लिए भले ही अन्नदाता की उपज का कोई मोल न हो पर देश की 45 % आबादी आज भी 2 वक्त की रोटी के लिए दिन रात अपना खुनपसीना बहा देते है कई बच्चे आज भी भूख से बिलखते हुए पानी पीकर रात गुजार देते है उनके लिए अनाज के एक एक दाने की कीमत सोने चांदी के जेवरातों से भी बड़ी होती है पर सरकारों से मोटी तनखाह लेने वाले अफसरान के लिए शायद इसे समझ पाना आसान नहीं। 

ये भी पढ़ें –रमन का दावा- छत्तीसगढ़ होगा टॉप 3 विकसित राज्य में शुमार, 5 साल की कार्ययोजना तैयार

 नरसिंहपुर की गोटेगांव मंडी में खुले में रखा लाखो बोरे समर्थन मूल्य में किसानों से लिया अनाज बारिश की भेंट चढ़ बर्बाद होने की कगार पर है 4 जून को पहली बारिश में हुई हजारों किवंटल उपज की बर्बादी के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया बदइंतजामी पर जब सवाल खड़े हुए तो संभागीय कमिश्नर आशुतोष अवस्थी को गोटेगांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने भेजा गया। इतना ही नहीं जिला कलेक्टर ने भी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाकर तुरंत  हालातों में सुधार करने कहा गया था। मगर इस बात का सम्बंधित अधिकारी पर कोई असर नहीं हुआ।  हद तो तब और हो गई जब लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश में लाखों बोरे अनाज भीग कर बर्बाद होने की कगार पर हैं। बावजूद इसके प्रशासन हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बना हुआ है। ज्ञात हो कि लगातार हो रही बारिश से किसानों का भी हजारो किवंटल अनाज भीग रहा है। किसान मुकेश पटेल ने बताया की लगातार पानी गिर रहा है लेकिन शासन के तरफ से अनाज और बारदाना को ढकने की कोई व्यवस्था नहीं। 

 ⁠

 

 हम लोग व्यवस्था सुधारने में लगे हुए है खरीदी कि तारीख 9 थी जो अभी बढ़ गई है हमलोग प्रयासरत है कई विभागों के अमले व्यवस्थाओ में लगे हुए है कमिश्नर ने भी जो कमियां थी उन्हें सुधारने के निर्देश दिये है उम्मीद है जल्द व्यवस्था दुरुस्त होंगी। 

अभय वर्मा , क्लेक्टर नरसिंहपुर 

ये भी पढ़ें –तीजन बाई की तबीयत में सुधार, सेल्फी के साथ शुभचिंतकों को दिया संदेश

इस विषय में  केशव प्रसाद  जो सहकारी समिति के लेखपाल है उन्होंने खुद स्वीकारा है कि अनाज बर्बाद हो रहा है. लगातार बारिश हो रही ऊपर से ढंक के बारदाना बचा भी लो तो नीचे पानी भरा है उससे अनाज बर्बाद हो रहा है सैकड़ो बोरे का माल भीग कर खराब हो चुका है आप खुद स्थिति देख रहे बारिस में मंडी  में खुले में रखा पूरा अनाज बर्बाद हो रहा है। 

 

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में