इन्वेस्टमेंट सेमीनार से नहीं राज्य की पॉलिसी से आते हैं, सेमीनार में निवेशकों को लुभाने मंथन

इन्वेस्टमेंट सेमीनार से नहीं राज्य की पॉलिसी से आते हैं, सेमीनार में निवेशकों को लुभाने मंथन

इन्वेस्टमेंट सेमीनार से नहीं राज्य की पॉलिसी से आते हैं, सेमीनार में निवेशकों को लुभाने मंथन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: April 24, 2018 7:34 am IST

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माइंनिग और स्टील पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, एनएमडीसी के चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार और  वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान एन बैजेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ के भिलाई ने स्टील प्लांट इंडस्ट्रीज में नाम कमाया और बेहतर काम कर रहा है वो  पूरे एशिया में आज नंबर वन पोजीशन पर हैं हम चाहेंगे कि नगरनार में भी अधीनस्थ इंडस्ट्रीज इसी तरीके से स्थापित हो क्योंकि वहां पर भी उद्योगों के लिए बहुत अधिक संभावना है.

ये भी पढ़े –मास्टर ब्लास्टर हुए 45 के,रमन सहित देश भर के सितारों ने दी बधाई

वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा इन्वेस्टमेंट सेमीनार से नहीं आता इन्वेस्टमेंट किसी को बुलाने से नहीं आता इन्वेस्टमेंट आता है पॉलिसी से यदि राज्य में इंडस्ट्री के बेहतर पॉलिसी हैं तो बाहर से इंडस्ट्रियलिस्ट आकर यहाँ इन्वेस्ट करेंगे.हर 30 साल में बिजनेस का स्वरूप बदलता है और उसी हिसाब से शासन को अपनी पॉलिसी में बदलाव करना चाहिए और बिजनेसमैन को भी अपनी सोच को बदलना चाहिए तभी इस देश का जीडीपी लगातार आगे बढ़ते रहेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में बस्तर क का बड़ा योगदान होने वाला है और उसमें सबसे बड़ा भागीदार एनएमडीसी होगा।

 ⁠

web team IBC24 


लेखक के बारे में