दोरनापाल में सीआरपीएफ के खाली कैम्प में धमाका

दोरनापाल में सीआरपीएफ के खाली कैम्प में धमाका

दोरनापाल में सीआरपीएफ के खाली कैम्प में धमाका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: April 14, 2018 4:49 am IST

सुकमा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से ठीक पहले माओवादियों ने दोरनापाल में एक साथ तीन धमाके किए हैं। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों ने दोरनापाल के ख़ाली पड़े सीआरपीएफ कैम्प में विस्फोट किया है। इससे कैम्प के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

पीएम मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। माओवादी उनके दौरे का विरोध कर रहे हैं, लेकिन फोर्स ने पीएम के दौरे को देखते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है और नक्सली कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। लिहाजा वे बौखलाहट में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने बीती रात यह विस्फोट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है।

WEB TEAM IBC24

 ⁠


लेखक के बारे में