नक्सल मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया शोक
नक्सल मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया शोक
पखांजूर। कांकेर के माहला इलाके में मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। दोनों जवान बीएसएफ के बताए जा रहे हैं। बीते 5 दिन के अंदर कांकेर के पखांजूर इलाके में ये दूसरी घटना है।
पखांजूर के प्रतापपुर थाना इलाके के माहला कैंप से बीएसएफ के जवान सर्चिंग के लिए के लिए निकले थे। वापस लौटते समय वे नक्सल एम्बुश में फंस गए और घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी।
जवाब में जवानों ने भी फायरिंग शुरु कर दी। दोनों ओर से फायरिंग के बीच 2 बीएसएफ के जवान शहीद हो गए जबकि 3 जवानों के घायल होने की खबर है। शहीद जवानों के नाम CT लोकेन्द्र सिंह, राजस्थान और CT मुख्तयार सिंह, पंजाब है। बता दें कि इससे पहले इसी इलाके में 9 जुलाई को भी बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुए थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नक्सलियों के हमले में बीएसएफ के दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस नक्सल हमले की तीव्र निन्दा की है। डॉ. सिंह ने शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी ओर से और छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने हमले में घायल एक जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।
राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने भी शहीद जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने नक्सली हमले में घायल हुए जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



