एनसीएल कर्मियों ने सीरो सर्वेक्षण में लिया हिस्सा

एनसीएल कर्मियों ने सीरो सर्वेक्षण में लिया हिस्सा

एनसीएल कर्मियों ने सीरो सर्वेक्षण में लिया हिस्सा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 17, 2020 3:25 pm IST

पुणे, 17 सितंबर (भाषा) सीएसआईआर-राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला (एनसीएल) और सीएसआईआर-यूआरडीआईपी के करीब 400 कर्मियों और उनके परिवारों के लोगों के रक्त के नमूने सीरोलॉजिकल जांच के लिए जमा किए गए हैं।

यहां बृहस्पतिवार को इस संबंध में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

इस जांच का मकसद यह देखना होता है कि व्यक्ति में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज विकसित हुई हैं या नहीं। एंटीबॉडीज की मौजदूगी यह संकेत देती है कि व्यक्ति वायरस से संक्रमित हुआ था।

 ⁠

यह जांच दिल्ली स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के नेतृत्व में सीएसआईआर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि इस अध्ययन में सार्स-सीओवी-2 (कोविड-19 बीमारी की वजह) के खिलाफ काम करने वाले एंटीबॉडीज की जांच शामिल है। इसमें सीएसआईआर की प्रयोगशाला में काम करने वाले और उनके परिवारों की जांच होगी। सीएसआईआर-एनसीएल और सीएसआईआर-यूआरडीआईपी पुणे में स्थित है।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में