मराठा आरक्षण की मांग उठाने वाले NCP के विधायक का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित | NCP MLA Bhalke passes away due to complications after covid-19

मराठा आरक्षण की मांग उठाने वाले NCP के विधायक का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

मराठा आरक्षण की मांग उठाने वाले NCP के विधायक का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

मराठा आरक्षण की मांग उठाने वाले NCP के विधायक का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 28, 2020 4:06 am IST

पुणे, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भालके का कोविड-19 के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते यहां शनिवार को निधन हो गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More News:  जहां प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाएं, सीएम शिवराज का निर्देश

सोलापुर जिले के पंढ़रपुर-मंगलवेधा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भालके की आयु 60 वर्ष थी। एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के चलते उन्हें नौ नवंबर को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Read More News: अकेलापन दूर करने लिया डॉगी का सहारा, हुआ ऐसा लगाव कि केक काटकर मनाया बर्थडे, लोगों दी दावत

एक चिकित्सक ने बताया कि 30 अक्टूबर को भालके के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, हालांकि संक्रमण मुक्त होने के बाद वह घर लौट गए थे। उन्होंने बताया कि बुखार और खांसी होने पर भालके को नौ नवंबर को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई तथा उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा।

Read More News: शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, शादी समारोह में केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल, मणिपुर सरकार ने जारी किया निर्देश

भालके का हालचाल जानने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार शुक्रवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भालके ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था। तब वह कांग्रेस के विधायक थे।

Read More News: TI की कार से टकराकर घायल हुआ मासूम, डायल 112 को कॉल कर पहुंचाया अस्पताल, किया हर संभव मदद का वादा

लेखक के बारे में