लापरवाही! वैक्सीनेशन के बाद बुखार की जगह दे दी शुगर की दवाई, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

लापरवाही! वैक्सीनेशन के बाद बुखार की जगह दे दी शुगर की दवाई, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2021 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

राजनांदगांव। कोरोना के कारण वैक्सीनेशन में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीनेशन के बाद लोगों को बुखार की जगह शुगर की दवाई दे दी। इसके बाद यहां अर्जुनी गांव के कई लोगों की सेहत बिगड़ गई है। 

ये भी पढ़ें: किसानों को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने करीब 80 करोड़ का सिंचाई जल टैक्स किए माफ

जानकारी के अनुसार इस गांव के कई लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे हुए थे, जहां वैक्सीन लगाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पेरासिटामोल की जगह शुगर की दवा मीटफारमीन हाईड्रोक्लोराइड दे दी। इसके बाद यहां कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर CM भूपेश बघेल के साथ बैठक जारी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के…

बता दें कि आमतौर पर वैक्सीनेशन के बाद लोगों को बॉडी पेन और फीवर होता है, जिसके लिए मौके पर ही पैरासीटामॉल की टेबलेट दी जाती है, जिसे बुखार आने पर खाना होता है।