छग हाईकोर्ट के लिए नए 3 जजों ने ली शपथ, जल्द इंसाफ दिलाने की कही बात
छग हाईकोर्ट के लिए नए 3 जजों ने ली शपथ, जल्द इंसाफ दिलाने की कही बात
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को आज से 3 और जज मिल गए। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस टीवी राधाकृष्णन ने शरद कुमार गुप्ता, आर पी शर्मा और अरविंद सिंह चंदेल को शपथ दिलाई। जस्टिस शरद कुमार गुप्ता इससे पहले गवर्नर हाउस में लीगल एडवाइजर थे। आर पी शर्मा बिलासपुर के डिस्ट्रिक्ट जज थे और अरविंद सिंह चंदेल हाईकोर्ट में ही रजिस्ट्रार जनरल थे। सुबह सीजे कोर्ट में हुए इस शपथ समारोह में तीनों नए जस्टिस के परिजन, छत्तीसगढ़ बार काउंसिल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान नये जजों ने अपने अनुभवों के बारे में बताया और कहा कि वे इस बात की कोशिश करेंगे कि लोगों को इंसाफ मिले और जल्दी मिले। इसके साथ ही गौतम चैरड़िया को हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल बना दिया गया है, इससे पहले वे रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल का काम देख रहे थे। ओवेशन के दौरान हाईकोर्ट के सभी जज मौजूद रहे.. तीनों नए जजों ने डिवीजन बेंच में काम करना शुरू कर दिया है।

Facebook



