छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा- ये घातक नहीं, इधर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधि​कारियों की बैठक जारी

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा- ये घातक नहीं, इधर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधि​कारियों की बैठक जारी

  •  
  • Publish Date - April 1, 2021 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिले हैं, यहां पर N440K नामक नए वैरिएंट मिले हैं, बीते 24 मार्च को इस वैरिएंट के 5 केस मिले थे, इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा है कि नए वैरिएंट घातक नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें: मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक में बड़ा फैसला, अब मोटे धान के साथ पतले धान की भी होगी निलामी

स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि नए वैरिएंट की जानकारी केंद्र ने दी थी, ब्रिटिश, साउथ अफ्रीका, ब्राजील के वैरिएंट यहां नहीं मिले हैं। 

ये भी पढ़ें: निरीक्षकों का तबादला, एसएसपी अजय यादव ने जारी किया आदेश

बता दें कि प्रदेश में कोरोना को लेकर बैठक शुरू है, मुख्य सचिव अमिताभ जैन अफसरों की बैठक ले रहे हैं, SP, IG और निगम कमिश्नर बैठक में शामिल हैं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं, यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। इस बैठक के बाद संभावना है कि प्रशासन व्यवस्था बनाने को लेकर और सख्त हो जाए।