नव निर्वाचित विधायक को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी

नव निर्वाचित विधायक को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: November 17, 2020 10:06 am IST
नव निर्वाचित विधायक को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी

लखनऊ, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार को देवरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को सदस्यता की शपथ दिलायी।

विधानसभा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक त्रिपाठी ने दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने नव-निर्वाचित सदस्य विधान सभा को बधाई देते हुए कहा कि वह सदन में जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

देवरिया में उपचुनाव भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के कारण हुआ था । इस उप चुनाव में भाजपा के सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के ब्रहमशंकर त्रिपाठी को 20,089 वोटो से हराया था ।

भाषा जफर

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)