एनजीटी के नियमों को ताक पर रख कर रहे रेत उत्खनन | NGT ke niyamo ko taak par rakh kar rahe ret utkhanan

एनजीटी के नियमों को ताक पर रख कर रहे रेत उत्खनन

एनजीटी के नियमों को ताक पर रख कर रहे रेत उत्खनन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 14, 2017/12:47 pm IST

 

कोरबा में रेत खदानों में एनजीटी की सख्ती के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर उत्खनन किया जा रहा है…रेत घाटों में जल स्त्रोतांे के किनारे वृक्षारोपण के निर्देशों को भी दरकिनार कर दिया गया है…दरअसल कोरबा जिले में संचालित 17 रेत घाटों से उत्खनन किया जाता है जिनके किनारे खनिज विभाग ने वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया है…जल स्त्रोतों के पास 7000 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है…लेकिन यहा अब तक केवल 600 पौधे ही लगाए गए हैं…17 घाटों में से केवल 4 घाटों में ही पौधारोपण किया गया है…13 घाटों में तो इसकी शुरआत भी नहीं हुई है..जिसको लेकर अब खनिज विभाग रेत संचालकों पर कार्रवाई की बात कह रहा है…।