नामी फिल्म निर्माता, उनके बेटे, फोटोग्राफर सहित 8 लोगों पर मॉडल ने लगाया रेप का आरोप, दर्ज हुआ मामला

नामी फिल्म निर्माता, उनके बेटे, फोटोग्राफर सहित 8 लोगों पर मॉडल ने लगाया रेप का आरोप, दर्ज हुआ मामला

नामी फिल्म निर्माता, उनके बेटे, फोटोग्राफर सहित 8 लोगों पर मॉडल ने लगाया रेप का आरोप, दर्ज हुआ मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: May 31, 2021 2:54 pm IST

मुंबई: मुंबई पुलिस ने 28 वर्षीय मॉडल की शिकायत पर एक जाने-माने फोटोग्राफर और बॉलीवुड से जुड़े कुछ व्यक्तियों समेत नौ लोगों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मॉडल ने 2012 से 2019 के बीच विभिन्न मौकों पर इन लोगों पर उस पर यौन हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में नामज़द आरोपियों में बॉलीवुड निर्माता का बेटा, एक प्रतिभा प्रबंधक और एक निर्माता शामिल है। मॉडल ने 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें दावा किया गया था कि कैसे काम के दौरान उनका शारीरिक और भावनात्मक रूप से उत्पीड़न किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में जरूरी कागजात की होगी होम डिलीवरी, सीएम भूपेश बघेल करेंगे ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी पत्र लिखकर फोटोग्राफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और यौन हमले का मामला दर्ज करने की मांग की थी। उपनगर अंधेरी की रहने वाली मॉडल ने 10 मई को पुलिस उपायुक्त (जोन 10) महेश्वर रेड्डी से संपर्क किया था और उन्होंने अंधेरी थाने के एक अधिकारी को उनका बयान दर्ज करने का निर्देश दिया था। अधिकारी ने बताया, “ मॉडल का बयान 18 मई को दर्ज किया गया था और मामले को बांद्रा में डीसीपी (पुलिस उपायुक्त), जोन 9 के कार्यालय को भेज दिया गया था, क्योंकि 2012 से 2019 के दौरान यौन उत्पीड़न की अधिकांश कथित घटनाएं उनके अधिकार क्षेत्र में हुई थीं।” उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी ने मॉडल का विस्तृत बयान दर्ज किया है।

 ⁠

Read More: प्रदेश में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने किया बड़ा ऐलान

अधिकारी ने बताया, “ मॉडल ने बलात्कार तथा छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली अपनी शिकायत में एक जाने-माने फोटोग्राफर और एक निर्माता के बेटे, एक बॉलीवुड प्रतिभा प्रबंधक और एक फिल्म निर्माता सहित आठ अन्य लोगों का नाम लिया है।” भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में 26 मई को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, फोटोग्राफर ने मॉडल का फायदा उठाकर 2014 से 2018 के बीच बांद्रा में उनके साथ दुष्कर्म किया।

Read More: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कॉफी कप में पेशाब करते नजर आए सांसद महोदय, विपक्ष ने लिया आड़े हाथों, इस देश का है मामला

मॉडल ने आरोप लगाया कि आठ अन्य लोगों ने उनके साथ अलग-अलग मौकों पर बलात्कार और छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपों की पुष्टि कर सबूत जुटा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Read More: जिले में 4 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक के बाद प्रशासन ने जारी किया निर्देश


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"