नीति आयोग के सीईओ ने की छत्तीसगढ़ के 3 युवा कलेक्टर की जमकर तारीफ

नीति आयोग के सीईओ ने की छत्तीसगढ़ के 3 युवा कलेक्टर की जमकर तारीफ

नीति आयोग के सीईओ ने की छत्तीसगढ़ के 3 युवा कलेक्टर की जमकर तारीफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 10, 2018 10:37 am IST

पिछले कुछ दिनों से  नीति आयोग के सीईओ छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे  दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से भी मुलाकात की थी.

साथ ही बस्तर के सुदूर इलाके में जा कर लोगों से मिल कर जानने की कोशिश की थी की आम जनता तक  सरकार द्वारा प्रदान की सुविधा पहुंच रही है कि नहीं। 

 

अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वे छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यो से बेहद प्रभावित थे .आज उन्होंने इस बात की खुल कर तारीफ की है श्री आमिताभ ने कहा कि बस्तर एरिया में हो रहे  स्वास्थ, शिक्षा  और लाइवलीहुड कार्यों को सही रूप से सुचारु करने में तीन युवा कलेक्टर वास्तविक रूप से बधाई के पात्र हैं ये सब उन्नति उनकी युवा सोच से  ही संभव हो पाई है। 

 

 

उन्होंने राज्य के 3 युवा कलेक्टर ओ पी चौधरी, अयाज तंबोली और सौरभ कुमार की सराहना की है .

 

 

ज्ञात हो कि कलेक्टर सौरभ कुमार को दंतेवाड़ा डिस्ट्रिक को  पहला केस लेस गांव बनाने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त है ,वहीं  युवा कलेक्टर ओपी चौधरी  को प्राइमिनिस्टर एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा गया है।

इसी के साथ अयाज तंबोली को सुकमा एरिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई सम्मान प्राप्त है। 

web team IBC24


लेखक के बारे में