नीतीश ने कन्हैया की अपने एक सहयोगी से मुलाकात के बारे में कहा, कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है

नीतीश ने कन्हैया की अपने एक सहयोगी से मुलाकात के बारे में कहा, कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

पटना, 17 फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाकपा नेता कन्हैया कुमार की अपने सहयोगी के साथ हाल में हुई मुलाकात के बाद शुरू हुई सियासी अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है।

लोजपा सांसद चंदन कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के बीच रविवार शाम हुई मुलाकात और उसके बाद कन्हैया की बिहार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात को लेकर जदयू के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘‘आप तो जानते हैं कि मेरे पास मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी है ऐसे में किसी भी दल के चाहे वह विधायक, पार्षद या सांसद हों मिल सकते हैं। जो भी मिलने आते हैं उन्हें हम समय देते हैं। वह आए थे अपने क्षेत्र की बात को लेकर इसके अलावा कोई बात नहीं। कन्हैया तो हम से भी पहले मिले हैं और उसके अलावा उनकी पार्टी के विधायक हैं वह भी हम से मिले हैं। जो भी हैं हम से मिल सकते हैं लेकिन कोई विशेष बात नहीं। इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है।’’

आरक्षण को लेकर एक सवाल पर नीतीश ने कहा, ‘‘आरक्षण का लाभ जिनको मिल चुका है उन्हें नहीं मिलना चाहिए ऐसी कोई बात नहीं है। आरक्षण का नियम प्रदेश और केंद्र स्तर पर पहले से लागू है। अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग को ही नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर भी लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है। मेरे हिसाब से ऐसा कुछ नहीं है।’’

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि देश में जातिगत जनगणना हो जानी चाहिए।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा