सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास, 21 जून को नोटिस

सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास, 21 जून को नोटिस

सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास, 21 जून को नोटिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: June 16, 2018 10:29 am IST

भोपाल मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस विधानसभा के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, जिसके लिए नोटिस 21 जून को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी, जिसे विस अध्यक्ष ने नहीं माना।

नेता प्रतिपक्ष ने ई टेंडरिंग घोटाले पर एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर (9582112323) की जांच होनी चाहिए। उन्होंने मनीष रस्तोगी के ट्रांसफर कि जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ई-टेंडर घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में होनी चाहिए। पिछले 2 साल के सभी टेंडर भी जांच के दायरे में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे यह मामला विधान सभा के मानसून सत्र में उठाएंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ऐसे मारा गया मलाला यूसुफजई पर हमला करवाने वाला आतंकी मुल्ला रेडियो

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 25 जून से शुरू होने जा रहा है। चूंकि यह सत्र वर्तमान सरकार के कार्यकाल का अंतिम सत्र है, इसलिए सरकार करीब एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लाने जा रही है।

वहीं लगाए गए करीब 1359 सवालों में से करीब 1280 सवालों को स्वीकार कर लिया गया है। बताया गया कि विधायकों ने 1359 सवाल दिए हैं। इनमें से 496 प्रश्न ऑनलाइन भेजे गए हैं। जबकि 863 प्रश्न ऑफलाइन दिए गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में