महाराष्ट्र के डोंबिवली में बाजार में आग लगी, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं

महाराष्ट्र के डोंबिवली में बाजार में आग लगी, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

ठाणे, 17 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली रेलवे स्टेशन के पास एक बाजार में आग लगने से शनिवार को कपड़े की तीन दुकानें जल गईं, हालांकि लोगों के घायल होने की कोई खबर नहीं है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीएमसी के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि आग पूर्वाह्न 11:55 बजे लगी। पांच दमकल वाहनों और कई कर्मियों को इसे बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लग गया।

कदम ने कहा, ‘आग में तीन दुकानें पूरी तरह से जल गईं। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। स्थल को ठंडा करने का अभियान चल रहा है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।’

भाषा कृष्ण पवनेश

पवनेश